डोनेशिया में शुक्रवार को आए भूकंप और सुनामी में अबतक कम से कम 1300 लोगों की मौत हो चुकी है. अधिकारियों का मानना है कि ये संख्या और बढ़ सकती है. इस त्रासदी के पांच दिन बाद सबसे ज़्यादा प्रभावित शहर पालू की कुछ तस्वीरें सामने आई हैं. ये तस्वीरें यहां आई सुनामी से मची तबाही के मंज़र को बयां करती हैं. देखें, कितना ज़्यादा नुक़सान हुआ है. अंतरराष्ट्रीय संस्था रेड क्रॉस के मुताबिक़ इस आपदा से लगभग 16 लाख लोग प्रभावित हुए हैं. वहीं संयुक्त राष्ट्र का कहना है कि लगभग दो लाख लोगों को तत्काल मदद की ज़रूरत है. जिस वक़्त भूकंप के झटके आए, उस वक़्त कई लोग समुद्र के किनारे एक त्यौ हार की तैयारी कर रहे थे. अब पालू के आस-पास के पेटोबो जैसे इलाक़े पूरी तरह कीचड़ से पटे पड़े हैं. नीचे तस्वीर में आ प देख सकते हैं कि कै से ढलानों में जमा हुए कीचड़ के कारण मिट्टी और गाद अब निचले हिस्से की ओर बह रही हैं. एक अनुमान के मुताबिक़ बालारोआ में लगभग 1700 घर और पेटो बो में सैकड़ों घर ढह गए हैं. इसके अलावा क्रिस्चन स्टडी समूह के 30 बच्चों की भी मौत हो गई है. पालू शहर के पश्चिमी हिस्से को पूर्वी भाग ...