बेंगलुरु. कर्नाटक में विश्वास मत से एक दिन पहले कांग्रेस नेता और उप मुख्यमंत्री जी परमेश्वर ने जेडीएस के साथ गठबंधन को लेकर बड़ा बयान दिया है। उन्होंने कहा कि कांग्रेस पार्टी ने पूरे पांच साल तक के कार्यकाल के लिए बतौर सीएम एचडी कुमारस्वामी कासमर्थन करने पर अब तक कोई फैसला नहीं लिया है। यह पूछे जाने पर कि क्या कुमारस्वामी पूरे पांच साल मुख्यमंत्री रहेंगे तो परमेश्वर ने कहा- 'हमने उन तौर-तरीकों पर अब तक चर्चा नहीं की है।' कांग्रेस में मुख्यमंत्री बनने के लिए कई सक्षम लोग मौजूद हैं। बता दें कि बुधवार को एचडी कुमारस्वामी ने बतौर 24वें मुख्यमंत्री के तौर पर और परमेश्वर ने उप मुख्यमंत्री पद की शपथ ली थी।.
किसे क्या मिलेगा इस पर नहीं हुई चर्चा
- जी परमेश्वर ने कहा कि अभी ये तय नहीं हुआ है कि किसे क्या जिम्मेदारी मिलेगी? नफा-नुकसान को देखने के बाद हम इसका फैसला करेंगे। फिलहाल हमारी मंशा अच्छा प्रशासन देने की है।
- शपथ समारोह से पहले कुमारस्वामी ने कर्नाटक में 30-30 महीने की सरकार वाली बात को खारिज कर दिया था। उन्होंने कहा था कि इस तरह की कोई बात नहीं हुई है।
- कुमारस्वामी सरकार में कांग्रेस के 22 और जेडीएस के मुख्यमंत्री समेत 12 मंत्री होने पर फिलहाल सहमति बनी है।
पद मांगने में नहीं है कोई बुराई
- उपमुख्यमंत्री और अन्य पदों के चयन पर कांग्रेस के कई नेताओ में नाराजगी के सवाल पर उन्होंने कहा कि किसी भी नेता ने उनसे या फिर राहुल गांधी से पद नहीं मांगा है। मैंने ये रिपोर्ट्स सिर्फ मीडिया में देखी हैं। नेताओं के बीच मतभेद को खत्म करते हुए उन्होंने कहा कि पद मांगने में कोई बुराई नहीं है।
- "कांग्रेस में बहुत से नेता ऐसे हैं जो उप मुख्यमंत्री और मुख्मयमंत्री बनने में सक्षम हैं। हम गठबंधन की सरकार में हैं और इस परिस्थिति में पद देने का फैसला पार्टी हाईकमान करेंगे।
- कांग्रेस के वरिष्ठ नेता डी के शिवकुमार के नाखुश होने और कुछ विधायकों के साथ अलग से बैठक करने के बारे में पूछे जाने पर परमेश्वर ने कहा कि सभी विधायक साथ हैं और हम शक्ति परीक्षण में सफल होंगे। चर्चा, समूह बैठक हुई हो या नहीं, लेकिन तथ्य यह है कि हम एकजुट हैं, मैं सिर्फ यही कह सकता हूं।
- रिपोर्ट्स के मुताबिक शिवकुमार भी उप मुख्यमंत्री बनने की दौड़ में शामिल थे। बताया जा रहे है उप मुख्यमंत्री का पद नहीं मिलने से पार्टी लीडरशिप से वह नाराज हैं।
शिवकुमार को प्रदेश अध्यक्ष बनाए जाने पर होगी खुशी
- शिवकुमार को कर्नाटक कांग्रेस का प्रदेश अध्यक्ष बनाए जाने के सवाल पर परमेश्वर ने कहा कि उनको प्रदेश अध्यक्ष बनाए जाने पर खुशी होगी क्योंकि वह अनुभवी नेता हैं और पार्टी को उनसे फायदा मिलेगा।
- शिवकुमार को कर्नाटक कांग्रेस का प्रदेश अध्यक्ष बनाए जाने के सवाल पर परमेश्वर ने कहा कि उनको प्रदेश अध्यक्ष बनाए जाने पर खुशी होगी क्योंकि वह अनुभवी नेता हैं और पार्टी को उनसे फायदा मिलेगा।
कांग्रेस की हार की वजह खोजने के लिए बनेगी कमेटी
- शक्ति परीक्षण के बाद कांग्रेस और मुख्यमंत्री समेत जेडीएस नेता समन्वय समिति के बारे में चर्चा करेंगे। उन्होंने दावा किया कि कांग्रेस की प्रदेश में हार नहीं हुई। चुनाव में कांग्रेस का मत प्रतिशत भाजपा से अधिक रहा है। हम एक समिति बनाएंगे जो प्रदेश में दौरा कर कांग्रेस की हार का कारण पता करेगी।
- शक्ति परीक्षण के बाद कांग्रेस और मुख्यमंत्री समेत जेडीएस नेता समन्वय समिति के बारे में चर्चा करेंगे। उन्होंने दावा किया कि कांग्रेस की प्रदेश में हार नहीं हुई। चुनाव में कांग्रेस का मत प्रतिशत भाजपा से अधिक रहा है। हम एक समिति बनाएंगे जो प्रदेश में दौरा कर कांग्रेस की हार का कारण पता करेगी।
Comments
Post a Comment