बेंगलुरु. कर्नाटक में विश्वास मत से एक दिन पहले कांग्रेस नेता और उप मु ख्यमंत्री जी परमेश्वर ने जेडीएस के साथ गठबंधन को लेकर बड़ा बयान दिया है। उन्होंने कहा कि कांग्रेस पार्टी ने पूरे पांच साल तक के कार्यकाल के लिए बतौर सीएम एचडी कुमारस्वामी का समर्थन करने पर अब तक कोई फैसला नहीं लिया है। यह पूछे जाने पर कि क्या कुमारस्वामी पूरे पांच साल मुख्यमंत्री रहेंगे तो परमेश्वर ने कहा- 'हमने उन तौर-तरीकों पर अब तक चर्चा नहीं की है।' कांग्रेस में मुख्यमंत्री बनने के लिए कई सक्षम लोग मौजूद हैं। बता दें कि बुधवार को एचडी कुमारस्वामी ने बतौर 24वें मुख्यमंत्री के तौर पर और परमेश्वर ने उप मुख्यमंत्री पद की शपथ ली थी।. किसे क्या मिलेगा इस पर नहीं हुई चर्चा - जी परमेश्वर ने कहा कि अभी ये तय नहीं हुआ है कि किसे क्या जिम्मेदारी मिलेगी? नफा-नुकसान को देखने के बाद हम इसका फैसला करेंगे। फिलहाल हमारी मंशा अच्छा प्रशासन देने की है। - शपथ समारोह से पहले कुमारस्वामी ने कर्नाटक में 30-30 महीने की सरकार वाली बात को खारिज कर दिया था। उन्होंने कहा था कि इस तरह की कोई बात नहीं हुई है। - कुमारस्वामी सर...