इससे पहले डॉ सामंत ने 'किस' के खिलाड़ियों के प्रशिक्षण के लिए दक्षिण अफ्ऱीका से एक कोच को बुलाया था. फिलिपींस में जीत की 'स्टार' सुमित्रा मानती हैं कि उस प्रशिक्षण से सभी खिलाड़ियों को काफ़ी फ़ायदा हुआ. अब तक धाविका दुती चांद ही 'किस' विश्ववियालय ('किस' का मूल प्रतिष्ठान) की 'मास्कट' रहीं हैं . लेकिन अब लगता है कि आने वाले दिनों मे खेलकूद की दुनिया में 27 हज़ार आदिवासी बच्चों के इस विशाल स्कूल से कई और सितारे उभरेंगे. झारखंड के एक गांव में एक युवक की भीड़ के ज़रिए पिटाई और उसके बाद उसकी मौत होने के मा मले में पांच लोगों को गिरफ्तार किया गया है. इसके साथ ही दो पुलिसकर्मियों को सस्पेंड किया गया है. 24 वर्षीय तबरेज़ अंसारी पर मो टरसाइकिल चोरी कर ने का आरोप था जिसके बाद भीड़ ने उनकी काफ़ी देर तक पिटाई की. इस बीच एक वीडियो भी वायरल हुआ है जिसमें तबरेज़ अंसारी से धार्मिक नारे लग वाए जा रहे हैं. मारपीट के कुछ घंटों बाद झारखंड पुलिस ने चोरी के अभियुक्त तबरेज़ का बयान दर्ज किया था. लेकिन इसमें मारपीट का ज़िक्र नहीं किया गया, जबकि हमलावरों ...