शिरोमणि अकाली दल के अध्यक्ष सर दार सुखबीर सिंह बादल ने आज कहा कि अकाली दल 7 अक्तूबर को मुख्यमंत्री कैप्टन अमरेंद्र सिंह के पैतृक शहर पटियाला में रैली करके उसको नींद से जगाएगा तथा पंजाब के लोगों से किए वादे पूरे करने के लिए मजबूर करेगा। यहां छपार मेले के दौरान जनमत रैली को संबोधित करते हुए अकाली दल अध्यक्ष ने कहा कि पटियाला रैली पंजाब की राजनीति में एक नया मोड़ होगी। उन्होंने कहा कि जो वादे अमरेंद्र ने चुनाव के समय किये थे, लोग वहां उनसे उनको पूरा करने बारे पूछेंगे। हम पंजाब के लोगों से मिलकर इन सारे वादों के लिए अमरेंद्र को जवाबदेह ठह राएंगें तथा यह सारे वादे पूरे करने के लिए मजबूर करेंगें। हाल ही में हुई जिला परिषद तथा पंचायत समिति चुनावों के बारे में सुखबीर सिंह बादल ने कहा कि जहां तक अकाली दल का संबंध है, इसके सारे उम्मीदवार विजयी थे। उन्होंने कहा कि कांग्रेस ने पुलिस के साथ मिलकर भाड़े के गुंडों द्वारा चुनावों को जबरन जीता है। राज्य चुनाव आयोग भी कांग्रेस के साथ ही मिल गया था तथा उसने आजाद तथा निष्पक्ष चुनाव करवाने का अपना फर्ज नहीं निभाया। बादल ने कहा कि हालात का अंदाजा...